सिद्धार्थ और शहनाज के इन लम्हों को भूले नहीं होंगे आप, यहां देखें

photo credit: instagram
सिद्धार्थ शुक्ला भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन आज भी वह लोगों के दिलों में बसे हुए है। आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी हैं, जिस मौके पर फैंस उन्हें याद कर रहे हैं।
बता दें कि बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ और शहनाज गिल की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। इसी के साथ सिद्धार्थ ने बिग बॉस 13 की ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली थी।
इस रियलिटी शो में सिद्धार्थ को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। एक्टर के निधन के बाद भी उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है। आज भी लोग उनसे बहुत प्यार करते हैं।
शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला के बर्थडे पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसे पढ़कर हर किसी की आंखे नम हो गई थी। शहनाज ने कैप्शन में लिखा था, 'मैं तुमसे फिर मिलूंगी. इसी के साथ उन्होंने एक वाइट हार्ट की इमोजी बनाई थी।
शहनाज का ये पोस्ट देखकर 'सिडनाज' के फैंस काफी इमोशनल हो गए थे।
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला टीवी इंडस्ट्री के काफी फेमस एक्टर थे। उन्होंने कई हिट टीवी शोज जैसे कि 'बालिका वधु' और 'दिल से दिल तक' में अपनी अदाकारी से दर्शकों को काफी इंप्रेस कर दिया था।
12 दिसंबर 1980 के जन्में एक्टर ने अपने करियर के शुरुआत में 2008 में 'बाबुल का आंगन छूटे ना' से की थी। हालांकि, उन्हें सबसे ज्यादा पहचान टीवी सीरियल 'बालिका वधू' से मिली थी, जिसने उन्हें स्टारडम तक पहुंचाया।
एक्टर ने महज 40 की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया था, बता दें कि 2 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ था।