सोमवती अमावस्या पर किये गए ये काम बनायेंगे आपको खुशहाल
Image- social media
सोमवती अमावस्या के दिन ध्यान और पूजा करके पितरों का आशीर्वाद प्राप्त करें।
Image- social media
इस दिन पवित्र स्थान पर दीपक जलाकर पितरों की शांति के लिए प्रार्थना करें।मंदिर में धूप-दीप जलाकर पितरों को स्मरण करें। यह सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है।
Image- social media
सोमवती अमावस्या पर आर्थिक समृद्धि और धन प्राप्ति के लिए पीतल के बर्तन दान करें।
Image- social media
इस दिन किसी जरूरतमंद को मिठाई दान करने से रिश्तों में मिठास और सुख-शांति आती है।
Image- social media
इस दिन सर्दी की वजह से में कंबल दान करना पुण्य का काम है। यह गरीबों की मदद के साथ पितरों को प्रसन्न करता है।
Image- social media
इस दिन धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी दान करने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है।
Image- social media
इस दिन प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य माना जाता है। सोमवती अमावस्या पर इसे जरूर करें।
Image- social media
शांति और मानसिक सुख के लिए सफेद वस्त्र दान करें।शुभ फल की प्राप्ति के लिए पवित्र नदी या मंदिर में नारियल चढ़ाएं
Image- social media
इस दिन जरूरतमंदों को चावल, गेहूं या अन्य अनाज का दान करें। इससे आर्थिक समृद्धि बढ़ती है।सरसों का तेल दान करना पितरों को प्रसन्न करता है और जीवन में स्थिरता लाता है।
Image- social media
बुरी नजर से बचने और इस दिन और आने वाले नए साल को शुभ बनाने के लिए काले वस्त्र जैसे शॉल, कंबल, जुराबें आदि दान करें।
Image- social media
घर में शांति और रिश्तों में मिठास लाने के लिए गुड़ दान करें।
Image- social media
किसी जरूरतमंद को जूते दान करें। यह जीवन में प्रगति और पितरों का आशीर्वाद प्राप्त करने का उत्तम उपाय है।
Image- social media
सोमवती अमावस्या पर इन उपायों से जीवन में सुख, शांति, और समृद्धि ला सकते हैं और नए साल की शुरुआत शुभ कर सकते हैं।
Image- social media
नोट : ये जानकारी ज्योतिष और धर्मग्रंथों पर आधारित है जो सामान्य सूचना के लिए दी गई है। Newstrack.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। सही जानकारी के लिए आस पास के विद्वानों से भी संपर्क कर लें।