श्रीनगर की खुबसूरती को निहारने पूरे विश्व भर से काफी पर्यटक हर साल यहां आते है। यहाँ के रंग-बिरंगे फूलों से भरे खूबसूरत गार्डन और मन को मोह लेने वाली साफ पानी की झीलें, चिनार के वृक्ष जो आपको शांति एहसास कराती हैं।