फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की वेडिंग पार्टी से सुहाना, अनन्या और शनाया की फोटोज तेज़ी से वायरल हो रही हैं । सुहाना को ऑफ शोल्डर ब्लैक जंपसूट में देखा जा सकता है, जबकि शनाया कपूर को सिल्की ग्रीन गाउन में और अनन्या ने ब्लैक को-ऑर्ड सेट पर धमाल मचाया ।