सुरेश रैना के नाम दर्ज हैं ये धाकड़ रिकॉर्ड्स, देखें Mr. IPL कैसे बनें

(Photo Courtesy- Social Media)
आज टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना का जन्मदिन है।
वह 27 नवंबर को 38 साल के हो चुके हैं।
सुरेश का इंटरनेशनल और IPL करियर बेहद शानदार रहा है। वह अपनी शानदार फिल्डिंग और बल्लेबाजी के लिए मशहूर थे।
उन्होंने धोनी के साथ 15 अगस्‍त 2020 को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान कर दिया था।
आइए डालें उनके कुछ रिकॉर्ड्स पर एक नजर।
2005 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले सुरेश रैना ने वनडे फॉर्मेट में 226 मैच खेले और 5 शतक और 36 अर्धशतक के साथ 5615 रन बनाए।
टी20 इंटरनेशनल मैचों में रैना ने भारत के लिए 78 मैचों में 1604 रन बनाए।
सुरेश रैना टी20 क्रिकेट में 6000 और 8000 रन पूरे करने वाले भारत के पहले क्रिकेट बने।
रैना IPL में 5000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी थे। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें मिस्टर IPL कहा जाता है।
सुरेश रैना ने चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ 4 बार आईपीएल खिताब जीते। इस टीम की कामयाबी में सुरेश रैना का बड़ा योगदान माना जाता है।
रैना ने लगातार 7 सीजन में 400 से ज्यादा रन बनाए, वह ऐसा करने वाले इकलौते आईपीएल खिलाड़ी हैं।
रैना भारत के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी20 में शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर हैं।