AAP से अलग होंगी स्वाति मालीवाल, सोशल मीडिया पर दिया हिंट

(Photo Courtesy- Social Media)
स्वाति मालीवाल ने हाल ही में दिल्ली के सीएम हाउस में उनके साथ बदसलूकी और मारपीट होने का आरोप लगाया है।
स्वाति मालीवाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर कई गंभीर लगाए हैं।
इन सब घमासान के बीच स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया पर आप पार्टी छोड़ने का हिंट दे दिया है।
दरअसल, स्वाति ने अपने एक्स हैंडल की डीपी से अरविंद केजरीवाल की फोटो हटा दी है।
साथ ही उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर आम आदमी पार्टी से जुड़े होने की बात हटा दी है।
स्वाति के इस कदम के बाद अटकलें लगने लगी हैं कि स्वाति मालीवाल का आम आदमी पार्टी से मोह भंग हो गया है।
हालांकि अब तक स्वाति ने आम आदमी पार्टी को छोड़ने का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।
स्वाति मालीवाल ने CM के पीए बिभव कुमार पर अभद्रता और मारपीट का संगीन आरोप लगाया है।
दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्वाति मालीवाल के आरोपों को बेसलेस बताया और पूरे मामले को BJP की साजिश बताया।