T20 वर्ल्ड कप में इंडिया को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे ये 3 खिलाड़ी

photo credit: social media
T20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का अब तक का सफर शानदार रहा है। भारत ने एक भी मैच गंवाया नहीं है।
इन तीन खिलाड़ियों ने फॉर्म नहीं दिखाया तो भारत को एक बार फिर ICC ट्रॉफी से हाथ धोना पड़ सकता है। आइए जानते हैं।
विराट कोहली का फॉर्मेशन भारत के लिए सबसे बड़ी टेंशन है। वह टूर्नामेंट के अब तक हुए मैचों में एक भी बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हुआ हैं। आयरलैंड और यूएसए जैसी छोटी टीमों के खिलाफ भी उनका बल्ला शांत रहा है।
अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-8 मैच में उनकी शुरुआत अच्छी रही, लेकिन 24 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले खेले तीन मैचों में वह सिर्फ 5 रन ही बना सके।
टीम इंडिया को अगर ट्रॉफी जीतने की दावेदारी पेश करनी है तो कोहली का फॉर्म में लौटना बेहद जरूरी है।
शिवम दुबे वो नाम जिसने IPL 2024 में बल्ले से जमकर गदर काटा था और इसी के चलते उन्हें भारत की वर्ल्ड कप टीम में भी जगह मिली।
ये स्टार क्रिकेटर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया है। यूएसए के खिलाफ मैच को छोड़ दें तो बाकी मैचों में बल्ला नहीं चला है।
अगर आने वाले मुकाबलों में शिवम दुबे प्लेइंग-11 का हिस्सा बनते हैं तो उन्हें रन बनाने ही होंगे।
दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शुमार रवींद्र जडेजा भी अब तक टूर्नामेंट में कद का मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं।
रवींद्र जडेजा अब तक खेले सभी मैचों में सिर्फ 7 रन ही बना सके हैं और गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 1 विकेट ही झटका है। अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-8 मैच में भी वह बैटिंग में फेल हो गए।
जडेजा का आउट ऑफ फॉर्म रहना भारत के लिए खतरे की घंटी है क्योंकि यह ऑलराउंडर अकेले दम पर मैच पलटने की ताकत रखता है।