भारत के इन राज्यों में बहुत कम है लोकसभा सीट

photo credit: social media
देश में इस समय लोकसभा चुनाव का माहौल है, जिसके लिए 7 चरणों में मतदान को दौर जारी है.
भारत में लोकतंत्र का त्यौहार यानी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर माहौल गर्माया हुआ है. चुनावी रणभूमि में हर नेता अपनी बाजी लगाए हुए है.
भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. जिसके दो मुख्य सदन लोकसभा और राज्यसभा हैं. वहीं कुल लोकसभा सीटों की बात करें तो वो 543 हैं.
इनमें से 524 सीटें राज्यों की, जबकि 19 सीटें केंद्र शासित प्रदेशों में हैं. ऐसे में क्या आप देश के उन राज्यों के बारे में जानते हैं जहां लोकसभा सीटें सबसे कम हैं.
आइए जानते हैं भारत के किन राज्य में सबसे कम लोकसभा सीट वाले कौन-कौन से राज्य हैं.
बता दें सबसे कम लोकसभा सीट वाला पहला राज्य पूर्वोत्तर सिक्किम है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस राज्य में सिर्फ एक लोकसभा सीट है जो कि अनाारक्षित है.
इसके बाद सबसे कम लोकसभा सीटों वाला दूसरे राज्य का नाम नागालैंड है. यहां भी सिर्फ एक लोकसभा सीट है और ये भी अनारक्षित है.
सबसे कम लोकसभा सीटों वाला तीसरा राज्य मिजोरम है. यहां सिर्फ एक लोकसभा सीट है जो कि एसटी वर्ग के लिए आरक्षित है.