नेताओं के 'मुजरा', 'टंचमाल' और 'टनाटन' बोल सुर्खियों में रहे

photo credit: social media
पीएम मोदी का 'मुजरा डांस' वाला बयान
शनिवार को पीएम ने बिहार के रैली में कहा अगर I.N.D.I.A गठबंधन को वोट बैंक की गुलामी करनी है या उन्हें 'मुजरा' करना है तो करें. ये मेरे लिए मायने नहीं रखता है.
लड़कों से गलती हो जाती है - मुलायम सिंह यादव
पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव ने कहा था 'रेप के सभी मामलों में फांसी की सजा देना गलत है. पहले दोनों दोस्त रहते हैं, लेकिन जब कोई विवाद होता है तो लड़की उस पर रेप का आरोप लगाती है.
नरेश अग्रवाल ने जया बच्चन पर किया था विवादित बयान
2018 में सपा ने जया बच्चन को राज्यसभा के लिए नोमिनेट किया था तो भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने जया बच्चन को 'फिल्मों में नाचने वाली' बताया था.
दिग्विजय सिंह का 'टंच माल' वाला बयान
दिग्विजय सिंह ने एक पार्टी कार्यक्रम में जयंती नटराजन को 'टंच माल' कह दिया था. इसके अलावा दिग्विजय ने राखी सावंत को कहा था कि केजरीवाल और राखी सावंत जितना एक्सपोज करने का वादा करते हैं उतना करते नहीं हैं.
संजय निरुपम के बिगड़े बोल
2012 में गुजरात चुनावों के नतीजों पर चल रही बहस में कांग्रेस सांसद संजय निरुपम ने स्मृति ईरानी को कहा था कि कल तक आप पैसे के लिए ठुमके लगा रही थीं और आज आप राजनीति सीखा रही हैं.