टीवी के ये बड़े सितारे बॉलीवुड सेलेब्स से ज्यादा करते हैं कमाई

photo credit: social media
अब्दू रोजिक
'बिग बॉस 16' में नजर आए तजाकिस्तान के रहने वाले अब्दू रोजिक हसलर हॉस्पिटैलिटी के साथ मिलकर मुंबई में एक रेस्तरां शुरू किया था, जिसका नाम 'बुर्गीर' ब्रैंड रखा गया था.
अदिति मलिक
कई टीवी शो में नजर आ चुकीं अदिति मलिक ने 2015 में अपना पहला रेस्तरां शुरू किया था और आज के समय में वो 6 रेस्तरां की मालकिन हैं, जिनसे वह खूब पैसा कमा रही हैं.
मौनी रॉय
मौनी रॉय एक सफल एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक रेस्तरां की मालकिन भी है, जिसका नाम 'बदमाश' है. एक्ट्रेस ने ये रेस्तरां पिछले साल 2023 में खोला था.
शिव ठाकरे
'बिग बॉस 16' फेम शिव ठाकरे भी मुंबई में अपना एक रेस्तरां चलाते हैं, जिसका नाम ‘ठाकरे चाय एंड स्नैक्स’ रखा है. शिव ने ये रेस्तरां पिछले साल खोला था.
सिंपल कौल
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'गुलाबो' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सिंपल कौल भी आज के समय में एक बड़े रेस्तरां की मालकिन हैं, जिससे एक्ट्रेस करोड़ों की कमाई कर रहीं.