ये है दुनिया का सबसे खतरनाक आइलैंड, जानें पर मिलेगी मौत

photo credit: social media
दुनिया भर में कई प्रकार की जनजातियां हैं. इसमें कुछ जनजातियां काफी सीधी साधी और सुशिक्षित मानी जाती हैं, तो कुछ बेहद ही क्रूर होती हैं.
इन जनजाति के लोगों को बाहरी लोगों का हस्तक्षेप बिल्कुल पसंद नहीं है.
खतरनाक जनजातियों में से एक भारत की भी एक जनजाति है. इन्हें बेहद ही क्रूर माना जाता है.
इस समुदाय के लोग भारत के अंडमान आइलैंड पर निवास करते हैं. इन्हें बाहरी दुनिया की दखलंदाजी बिल्कुल पसंद नहीं है.
अंडमान आइलैंड पर निवास करने वाले लोग ट्राइब सेंटनलीज जनजाति के हैं. यह शोरगुल से दूर एकांत में रहना पसंद करते हैं.
यही नहीं अगर कोई इनके बीच घुसने की कोशिश करता है तो यह बेहद खतरनाक हो जाते हैं.
2018 में एक शख्स ने ऐसी ही गलती कर दी थी. जिसके बाद इस समुदाय के लोगों ने बेरहमी के साथ उसकी हत्या कर दी थी.
बताया जाता है मृतक का नाम जॉन एलेन चाओ था. उसकी पहचान अमेरिकी ईसाई धर्म प्रचारक के रूप में हुई थी.
सेंटनलीज जनजाति के लोगों के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है.
जानकारी के मुताबिक वह हाथ से बनें तीर धनुष का इस्तेमाल करते हैं और कंदमूल फल खाकर अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं.