दार्जिलिंग की इन जगहों का जरूर करें दीदार

photo credit: instagram
अगर आप भी अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ दार्जिलिंग घूमने का प्लान बना रहे हैं तो वहां घूमने की कौन-कौन सी जगहें यह जान लें।
आइए जानते हैं आप दार्जलिंग में कौन-कौन सी शानदार जगह घूम सकते हैं।
दार्जिलिंग में आप टॉय ट्रेन का आनंद उठा सकते हैं। हिमालयन रेलवे पर टॉय ट्रेन की सवारी कर आपका दिल खुश हो जाएगा।
दार्जिलिंग का हैप्पी वैली एस्टेट एक चाय बागान है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए काफी मशहूर है।
टाइगर हिल दार्जिलिंग में सबसे ऊंची जगह है। यहां पर आप माउंट एवरेस्ट, कंचनजंगा और कई हिमालय की चोटियों का नजारा देख सकते हैं।
दार्जिलिंग में एक बहुत प्यारी जगह है जिसका नाम है घूम रॉक। यहां से बालसान घाटी का नजारा देखने लायक होता है।
इसके अलावा आप दार्जिलिंग में भूटिया बस्टी गोम्पा जा सकते हैं। यह एक बौद्ध मठ है, जो 1740 के दशक में बनाया था।