एडवेंचर करने के हैं शौकिन तो ये जगह है आपके लिए बेस्ट

photo credit: social media
टिहरी गढ़वाल में विभिन्न ट्रेक, ट्रेल्स का अनुभव किया जा सकता है. यहां कई ऐसे पर्यटक स्थल हैं जो एडवेंचर के शौकीन ट्रेकर्स की पहली पसंद रहते हैं.
अगर आप भी इस गर्मी में एडवेंचर करना चाहते हैं तो आप उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल पहुंच सकते हैं.
इस जगह आकर आपको एडवेंचर के साथ अध्यात्म से भी रूबरू होने का सुनहरा अवसर मिलेगा.
रॉक क्लाइंबिंग के साथ यहां कई अन्य स्थल एक्सप्लोर करने लायक हैं. इनमें टिहरी बांध, चंबा, धनोल्टी, टिहरी, प्रतापनगर, घुत्तु समेत कई अन्य पर्यटक स्थल शामिल हैं.
यहां पहाड़ की एक समृद्व संस्कृति भी देखने को मिलती है. वहीं, टिहरी झील के ऊपर पैराग्लाइडिंग करना एडवेंचर का कभी न भूलने वाला अहसास दिलाता है.
टिहरी बांध भारत के सबसे ऊंचे बांधों में से एक है. बांध के बनने से यहां कई किलोमीटर लंबी झील मौजूद है. इस झील में साहसिक गतिविधियां संचालित होती हैं.
यहां वॉटर स्पोर्ट्स कंपटीशन का आयोजन भी समय-समय पर किया जाता है. इसके अलावा बड़ी संख्या में वोटिंग करने के शौकीन भी यहां पहुंचते हैं.
टिहरी झील अपने आप में एक खूबसूरत झील है. इसका जलस्तर कम होने पर झील में समाए गांव की झलकियां भी देखने को मिल जाती हैं
नाग टिब्बा एक लोकप्रिय ट्रेक है. यहां से हिमालय की बंदरपूंछ, काला नाग, श्रीकांत, गंगोत्री पर्वत श्रृंखलाओं के दीदार होने के साथ हिमालय पर्वतों के 360-डिग्री व्यू देखने को मिलता है.
टिहरी गढ़वाल स्थित नाग टिब्बा, धौलाधार और पीर पंजाल के साथ हिमालय की छोटी तीन प्रमुख श्रृंखलाओं में से एक है.
अगर आप भी ट्रैवलर हैं तो आप इस जगह पर अपनी पार्टनर संग आकर खूब इंजॉय कर सकते है