यूपी का ये 'सीक्रेट बीच' अंडमान-लक्षद्वीप से भी ज्यादा खूबसूरत

photo credit: social media
भारत 3 तरफ से समंदर से घिरा है, यही वजह है कि इस देश में सी बीचेज की कोई कमी नहीं है.
अंडमान-निकोबार और लक्षद्वीप जैसे आइलैंड का ब्लू वॉटर सबका मन मोह लेता है. काफी लोगों की ख्वाहिश होती है कि हॉलीडेज के दौरान समुद्री लहरों का आनंद लिया जाए.
यूपी के लोगों के लिए समंदर काफी दूर है. हालांकि आप उत्तर प्रदेश के 'सीक्रेट बीच' का प्लान जरूर बना सकते हैं
यूपी में पीलीभीत टाइगर रिजर्व बेहद मशहूर हैं. इसी क्षेत्र में 'चूका बीच' मौजूद है जहां आने पर आपको सुकून का अहसास होगा.
यहां आकर आपर अंडमान और लक्षद्वीप के सी बीच पर न जा पाने का गम भूल जाएंगे.
चूका बीच असल में एक बेहद खूबसूरत झील है, जिसकी लंबाई 17 किलोमीटर और चौड़ाई 2.5 किलोमीटर.
चूका बीच पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगलों से घिरा हुआ है, इसलिए आप यहां, दोस्तों, रिश्तेदारों और लाइफ पार्टनर के साथ जंगल सफारी का प्लान कर सकते हैं.
नेपाल से भारत के यूपी में आने वाली शारदा नहर का पानी इस लेक में मिल जाता है. आप यहां अपने परिवार के साथ भी आ सकते हैं.
इस झील के आसपास रेत ही रेत नजर आती है जो आपको समंदर के किनारों की फीलिंग देती है, यही वजह है कि इस झील को लोग 'बीच' कहते हैं.
यहां समुद्री माहौल देने के लिए वॉटर हाउस और लकड़ी के रिसॉर्ट बनाए गए हैं.
चूका बीच में आकर आप अंडमान के बीच भी भूल जाएंगे और हर महीने अपने परिवार के साथ यहां अच्छे भरे पल बिताएंगे.