दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कें, देखते ही चकरा जाएगा सिर
photo credit: social media
स्टेल्वियो दर्रा- इटली
इस रास्ते में 48 हेयरपिन टर्न हैं, इसके लिए साल 2008 में इस रोड को टॉप गियर में शामिल किया गया था। इसका उद्घाटन 1937 में फ्रांस में किया गया था>
सिचुआन-तिब्बत हाइवे- चीन
यह सड़क सिचुआन के चेंगदू से शुरू होती है और तिब्बत में ल्हासा तक जाती है। इस पूरे सफर में लगभग 15 दिन लग सकते हैं। इस सड़क से लोग एडवेंचर का मजा लेने और पहाड़ों की मनोरम दृश्य देखने के लिए सफर करते हैं।
अटलांटिक रोड- नॉर्वे
इस सड़क की बनावट ऐसी है मानो इसका एक छोड़ आकाश की ओर जा रही है। लोगों का कहना है कि नार्वेजियन सागर के किनारे होने के कारण फानी मौसम में लहरें अक्सर सड़क पर टकराती हैं।
ज़ोजिला दर्रा- भारत
यह सड़क लद्दाख और कश्मीर के बीच एक पुल की तरह है। यह सड़क अक्सर इतनी खतरनाक हो जाती है कि इसे बंद करना पड़ जाता है।
याकुत्स्क-रूस साइबेरियाई सड़क
यह सड़क सीधे साइबेरिया से होकर जाती है। इधर तापमान कम होता है इसलिए चश्मा लगाने की सलाह नहीं दी जाती है क्योंकि इससे आपके चेहरे पर धूल-धक्कड़ जम जाएगी।