मंगलवार के उपाय से दूर होगी गरीबी, बढ़ेगी सुख-समृद्धि

Image- social media
मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की पूजा-अराधना करें, इससे धन प्राप्ति होती है।
Image- social media
मंगलवार को हनुमान जी का व्रत करें,इससे आर्थिक परेशानी का खात्मा होता है।
Image- social media
मंगलवार के दिन गणेश जी की पूजा करें और अगर इस दिन आप धन से जुड़े उपाय करते हैं तो इसका आपको जरूर लाभ मिलेगा।सुख-समृद्धि बढ़ती है
Image- social media
हनुमान जी की पूजा करें। मस्तक का सिंदूर लेकर सीता माता के चरणों में अर्पित करें और मनोकामना पूरी होने की प्रार्थना करें।
Image- social media
मंगलवार को किसी भी हनुमान मंदिर में जाकर नारियल चढ़ाना बेहद शुभ है, इससे महाबली हनुमान आपके सभी दुख हर लेते हैं।
Image- social media
मंगलवार को खाना खाने से पहले पहली रोटी गाय के लिए जरूर निकाल लें. ऐसा करना काफी शुभ होता है।
Image- social media
मंगलवार का दिन गणेश भगवान को मनोकामना पूरी करने के लिए लाल रंग की मिठाई, लाल वस्त्र, लाल रंग के फूल जरूर चढ़ाएं।
Image- social media
मंंगलवार को किसी भी देवी मंदिर में 5 मंगलवार को ध्वज पताका जरूर फहराएं और इसके साथ में आर्थिक समृद्धि की कामना करेंगे तो वह हर कामना आपकी पूर्ण होगी।
Image- social media
धन लाभ के लिए मंगलवार को केसर, तांबा, कस्तूरी, गेंहू, लाल रंग का गुलाब, शहद, लाल सिंदूर, लाल कनेर, लाल रंग का फूल, मसूर की दाल, लाल मूंगा, लाल पत्थर और लाल मिर्च आदि चीजों को दान करें।
Image- social media