इस माला को पहनने से पहले हो जाए सावधान

Image -social media
तुलसी माला में पहनने वालों को इन नियमों का जरूर पालन करना चाहिए। जानते हैं तुलसी की माला धारण करने के क्या नियम हैं
Image -social media
तुलसी की माला पहनकर श्मशान घाट और अंतिम संस्कार में नहीं होना चाहिए।
Image -social media
अशुद्ध जगह से आने पर तुलसी की माला को शुद्धता से नाखून काटने और बाल धोकर नहाने के बाद पहनना चाहिए.
Image -social media
तुलसी की माला पहनने वाले लोगों को मांस मछली लहसुन प्याज नहीं खाना चाहिए। इससे तुलसी का अपमान होता है
Image -social media
तुलसी की माला पहनने के बाद सात्विक भोजन ही करना चाहिए। मांस मदिरा से लेकर प्याज लहसुन नहीं खाना चाहिए। नशा धूम्रपान की दूसरी आदतों से भी दूर रहना चाहिए
Image -social media
तुलसी की माला को बार-बार पहनना और उतरना नहीं चाहिए, उतारने पर उसे गंगाजल से धोकर फिर धारण करना चाहिए
Image -social media
तुलसी की माला धारण करते हैं, उन्हें हर दिन भगवान विष्णु के मंत्र का जाप करना चाहिए
Image -social media
जिन लोगों को तुलसी की माला गले में पहनने में परेशानी होती है उन्हें अपने दाएं हाथ में तुलसी की माला धारण करनी चाहिए
Image -social media
तुलसी की माला पहनने से बुध और गुरु बलवान होते हैं,बुरी नजर के प्रभाव से तुलसी की माला बचाती है,माला पहनने से कई बीमारियां भी दूर होती हैं
Image -social media
इन नियमों को पालन जरूर करें कहते हैं कि यदि मृत्यु के समय किसी के गले में तुलसी की माला का एक मनका भी मौजूद रहता है तो स्वर्ग ही मिलता है।
Image -social media