तुलसी से जुड़ी ये गलतियां न करें, वरना होगा सर्वनाश

Image- social media
तुलसी का पौधा घर में वास्तु दोष को दूर करता है और बुरी नजर से बचाव करता है।
Image- social media
तुलसी के पौधे की प्रतिदिन पूजा करना शुभ माना जाता है। जीवन में सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
Image- social media
एकादशी के दिन माता तुलसी व्रत रखती हैं, इसलिए उन्हें परेशान नहीं करना चाहिए।एकादशी के दिन पत्ते तोड़ने से घर में गरीबी का वास होता है।
Image- social media
रविवार, एकादशी, द्वादशी, संक्रांति, सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण और संध्या काल में तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए।
Image- social media
रविवार को तुलसी का पत्ता तोड़ना भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का अपमान माना जाता है।
Image- social media
बिना स्नान किए तुलसी का पत्ता तोड़ना शास्त्रों के अनुसार वर्जित है।बिना स्नान तोड़े गए पत्ते भगवान द्वारा स्वीकार नहीं किए जाते।
Image- social media
तुलसी के पत्ते 11 दिनों तक बासी नहीं माने जाते और इन्हें पुनः उपयोग किया जा सकता है।
v
प्रतिदिन पत्तों पर जल छिड़ककर इन्हें भगवान को अर्पित किया जा सकता है।
Image- social media
शिवजी, गणेशजी और भैरवजी पर तुलसी चढ़ाना सख्त माना गया है।तुलसी का पौधा घर के उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में लगाना शुभ होता है।
Image- social media
संध्या के समय तुलसी के पौधे के पास दीप जलाने से सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।
Image- social media
तुलसी का पौधा सूखने या मरने न दें। इसे नियमित जल दें और ध्यान रखें।
Image- social media
तुलसी के पत्तों का उपयोग धार्मिक कार्यों, औषधि और प्रसाद में करना शुभ होता है।तुलसी के पत्ते तोड़ने का उचित समय सुबह का होता है।
Image- social media
नोट : ये जानकारी ज्योतिष और धर्मानुसार आधारित है जो सामान्य सूचना के लिए दी गई है। Newstrack.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। सही जानकारी के लिए आस पास के विद्वानों से भी संपर्क कर लें।