इस सीन को देखकर खूब रोती हैं ये फेमस एक्ट्रेस

photo credit: instagram
'गुम है किसी के प्यार में' फेम एक्ट्रेस आयशा सिंह इस समय अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिता रही हैं।
आयशा सिंह ने बताया है कि खाली समय में वो अपने ही शो को देखना पसंद करती हैं।
शो का एक सीन ऐसा भी है जिसे देखकर वो रोना शुरू कर देती हैं।
शो के सीन देखकर आयशा सिंह को पुराने दिन याद आते हैं।
आयशा सिंह ने बताया कि एपिसोड देखकर मुझे लगा कि मैंने तो कमाल कर दिया।
जब मैं एक के बाद एक एपिसोड देख रही तो मुझे सई की याद आ रही थी। मैं आज भी सई को बहुत मिस करती हूं।
आयशा सिंह ने कहा, मैं आबा की डेथ के सीन को कभी नहीं भुला सकती क्योंकि ठीक उसी समय मैंने अपने ताऊ जी को खोया था।
जब मैंने टीवी पर आबा की डेथ का सीन देखा मेरी आंख में आंसू आ गए। मैं बहुत इमोशनल हो गई।
आयशा सिंह ने खुलासा किया, शूटिंग होने की वजह से मैं अपने घर नहीं जा पाई थी।
मेरे लिए वो सीन शूट करना बहुत मुश्किल था, उस समय हमारा शो लॉन्च होना था।