इन 5 ट्रिक्स को अपनाकर ठंडा रखें अपना Smartphone, नहीं होगा गर्म

photo credit: social media
गर्मियों में अक्सर फोन के गर्म होने की समस्या बनी रहती हैं.
अगर आपका फोन ज्यादा गर्म हो जाएगा तो हो सकता है आपका फोन ब्लास्ट हो जाए.
गर्मी बढ़ने के साथ-साथ आपके स्मार्टफोन के गर्म होने का खतरा भी बढ़ जाता है. ज्यादा गर्म होने से आपका फोन धीमा हो सकता है और बैटरी भी खराब हो सकती है.
आइए जनते कुछ आसान नुस्खे जिनकी मदद से आप इस गर्मी में अपने फोन को ठंडा रख सकते हैं.
धूप में फोन इस्तेमाल करने से फोन ज्यादा गर्म हो जाता है. हो सके तो बाहर निकलते समय फोन का कम इस्तेमाल करें.
फोन को ठंडा रखने के लिए उसे थोड़ा आराम देना भी जरूरी है. ज्यादा देर तक कैमरा चलाना या फोन को हॉटस्पॉट बनाकर इस्तेमाल करने से भी फोन गर्म हो सकता है.
फोन को कवर लगाकर चार्ज न करें. ऐसा करन से कवर गर्मी को बाहर निकलने नहीं देता. हो सके तो फोन को बिना कवर के इस्तेमाल करें.
कम बिजली खर्च करने का मोड चालू करें, जिससे फोन गर्म होने से बचेगा. एंड्रॉयड फोन में ये मोड 'बैटरी सेवर' या 'पावर सेविंग मोड' के नाम से होता है.
फोन को अपनी गर्मी निकालने का मौका देने के लिए उसे बैग में रखना बेहतर है.