वेलेनटाइन डे पर राशि के अनुसार गिफ्ट देकर भी पार्टनर को खूबसूरत अहसास करा सकते हैं.
Image-social media
वेलेनटाइन डे पर मेष राशि वाले कही सैर कराने ले जाएं, क्योंकि मेष राशि के लोगों को रोमांटिक जगहों की सैर करना पसंद होता है।
Image-social media
वृष राशि वाले ब्रांडेड घड़ियां, डिज़ाइनर कपड़े, ज्वेलरी और लक्ज़री परफ्यूम्स बहुत पसंद आते हैं, उन्हे अपने पार्टनर को देनी चाहिए।
Image-social media
वेलेनटाइन पर मिथुन राशि के जातकों को किताबें, स्मार्ट गैजेट्स या कोई क्रिएटिव गिफ्ट जैसे कस्टमाइज्ड स्क्रैपबुक देना अच्छा रहेगा।
Image-social media
वेलेनटाइन पर कर्क राशि के लोग इपर्सनलाइज्ड फोटो फ्रेम, रोमांटिक लेटर, या सॉफ्ट टॉयज़ उनके लिए बेस्ट गिफ्ट होंगे।
Image-social media
वेलेनटाइन पर सिंह राशि के जातकों को महंगी और स्टाइलिश चीजें पसंद होती हैं। इन्हें ब्रांडेड घड़ियां, ज्वेलरी, हाई-एंड परफ्यूम या शानदार कैंडल लाइट डिनर सरप्राइज देना अच्छा रहेगा।
Image-social media
वेलेनटाइन पर कन्या राशि के लोग प्रैक्टिकल होते हैं। इन्हें अच्छी क्वालिटी की डायरी, फिटनेस ट्रैकर, या स्किनकेयर प्रोडक्ट्स गिफ्ट कर सकते हैं।
Image-social media
वेलेनटाइन डे पर तुला राशि के जातक ट्रेंडी पर्स, क्लासी वॉच, परफ्यूम या फिर कोई नया टेक गैजेट गिफ्ट कर सकते हैं।
Image-social media
वेलेनटाइन डे पर वृश्चिक राशि के लोग एडवेंचर और रोमांस पसंद करते हैं। इन्हें ट्रिप पर ले जाना, ब्रेसलेट, अंगूठी या परफ्यूम देना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
Image-social media
वेलेनटाइन डे पर धनु राशि के लोग घूमने-फिरने के शौकीन होते हैं। इन्हें लॉन्ग ड्राइव, मूवी डेट, या पसंदीदा रेस्तरां में डिनर का सरप्राइज देना एक अच्छा गिफ्ट होगा।
Image-social media
वेलेनटाइन डे पर मकर राशि के जातकों को कोई हैंडमेड कार्ड, स्क्रैपबुक, या कस्टमाइज्ड गिफ्ट देना अच्छा रहेगा।
Image-social media
वेलेनटाइन डे पर कुंभ राशि के लोग स्मार्ट वॉच, कूल गैजेट्स या ट्रेंडी फैशन एक्सेसरीज़ देना उनके लिए परफेक्ट है
Image-social media
वेलेनटाइन डे पर मीन राशि के जातकों को पेंटिंग, बुक्स, हैंडमेड आर्ट या फिर कोई ऐसा तोहफा जिसका इस्तेमाल वे लंबे समय तक कर सकें।
Image-social media
नोट : ये जानकारियां धार्मिक आस्था और मान्यताओं पर आधारित हैं। Newstrack.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।इसे सामान्य रुचि को ध्यान में रखकर लिखा गया है