Vastu Shastra:अगर हाथ से गिर जाये, तो दुर्भाग्य लाती है ये चीजें
Image -social media
वास्तु शास्त्र में अगर पैसा हाथ से गिरे तो इसे अशुभ मानते है, इससे धन की देवी नाराज होती है, कोशिश करें कि हाथ सें कभी पैसे न गिरे।
Image -social media
नमक का गिरना अशुभ है, इससे पारिवारिक हानि के साथ आर्थिक नुकसान होता है,इस लिए दुर्भाग्य को कम करने के लिए गिरे हुए नमक को झाड़ू से साफ करें, फिर अपने हाथ अच्छी तरह धो लें।
Image -social media
मंगल ग्रह से संबंधित, कैंची गिराने से इसकी ऊर्जा प्रभावित हो सकती है, जिससे आक्रामकता और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। इससे समृद्धि खत्म होती है
Image -social media
वास्तु में पवित्र किताबों का गिरना नकारात्मकता लाता है। इससे बचना चाहिए। जीवन की प्रगति में बाधक होता है।
Image -social media
गलती से चावल गिरने से धन -अन्न की हानि होती है। वास्तु में चावल को सावधानी से संभालने, साफ, ढके हुए कंटेनर में रखने और अतिरिक्त चावल जरूरतमंदों को देने की सलाह है।
Image -social media
दीपक आध्यात्मिक विकास, ज्ञान और समृद्धि का प्रतीक हैं। दीपक गिराने से सकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है और मानसिक अशांति, भ्रम और वित्तीय संघर्ष हो सकता है।
Image -social media
दूध का गिरना अशुभ माना जाता है क्योंकि इस धन की अस्थिरता, रिश्ते में तनाव और आध्यात्मिक अस्थिरता आती है।
Image -social media
दुर्भाग्य को कम करने के लिए, बिखरी हुई गंदगी को तुरंत साफ करें,क्योंकि चीजों का गिरना पारिवारिक विवादों, स्वास्थ्य समस्याओं या अप्रत्याशित खर्चों का संकेत देता है।