घर में ये पौधें लगे हैं तो तुरंत हटा दें, फैलती है नेगेटिव एनर्जी

photo credit: social media
इमली का पौधा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में इमली का पौधा लगाने से परहेज करना चाहिए. बता दें कि घर में इस पौधे को लगाने से नकारात्मकता बढ़ती है.
बबूल का पौधा
वास्तु जानकारों का कहना है कि कांटेदार पौधे भी घर में नकारात्मकता फैलाते हैं. ऐसे में घर के अंदर या बाहर बबूल का पौधा लगा होना अशुभ माना गया है.
कैक्टस का पौधा
अक्सर लोग अपने घर की बालकनी या छत पर कैक्टस का पौधा लगाते हैं. वास्तु के अनुसार कैक्टस के पौधे को शुभ नहीं माना जाता क्योंकि इसमें भी कांटे होते हैं.
दूध निकलने वाले पौधे
कई ऐसे पौधे होते हैं, जिनका तना काटने पर या तोड़ने पर दूध जैसा पदार्थ निकलता है, उसे घर में लगाना अशुभ माना गया है. कहते हैं कि इससे घर में नकारात्मकता आती है.
कपास का पौधा
बता दें कि रुई का पौधा देखने में बहुत सुंदर लगता है. लेकिन घर के लिए इसे अशुभ माना जाता है. अगर आपके घर में भी ये पौधा है, तो इसे हटा लें.