विराट कोहली ने बताया अपना रिटायरमेंट प्लान, फैंस का टूटा दिल

(Photo Courtesy- Social Media)
विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल हैं।
उनकी फैन फॉलोइंग देश ही नहीं दुनियाभर में है।
पहली बार विराट कोहली ने अपने रिटायरमेंट प्लान पर खुलकर बात की है।
विराट ने कहा- मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के तौर पर हमारे करियर का एक एंड डेट (रिटायरमेंट) होता है।
मैं ये सोचकर अपना करियर खत्म नहीं करना चाहता कि ओह, क्या होता अगर उस दिन मैं ऐसा करता। क्योंकि मैं हमेशा इस तरह से नहीं रह सकता।
बस मैं कोई काम अधूरा नहीं छोड़ना चाहता, जिसका मुझे बाद में कोई पछतावा हो। मुझे पूरा यकीन है कि मैं ऐसा नहीं करूंगा।
विराट ने आगे कहा, एक बार जब मेरा काम पूरा हो जाएगा, तो मैं चला जाऊंगा। आप मुझे कुछ समय के लिए नहीं देख पाएंगे।
इसलिए मैं जब तक खेल रहा हूं, तब तक अपना सब कुछ देना चाहता हूं और यही एकमात्र चीज है, जो मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।
विराट कोहली के इस बयान से फैंस का दिल टूट गया है।
फैंस का कहना है कि विराट कोहली के बिना कोई क्रिकेट नहीं है।