Display: Vivo V50 5G में पंच-होल स्टाइल वाली Quad-curved डिस्प्ले के साथ AMOLED पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3D ultrasonic इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। Vivo V50 फोन को राउंड ऐज डिजाइन पर बनाया गया है। Processor: Vivo V50 5G फोन स्नेपड्रैगन 7 जेन 3 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया हो सकता है।