War 2 Cast Fees:: वॉर 2 के लिए जानिए किसने कितनी ली फीस ऋतिक रोशन से लेकर जूनियर एनटीआर तक

Social Media
War 2 इस साल की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक है
War 2 में दर्शकों को जूनियर एनटीआर,ऋतिक रोशन और कियारा आडवानी पहली बार साथ में देखने को मिलेंगी
War 2 की शूटिंग सेट से कई सारी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर लीक हो चुके हैं
War 2 के बजट की बात करें तो फिल्म का पूरा बजट 200 करोड़ रूपए के करीब है
War 2 के लिए Hrithik Roshan ने 48 करोड़ रूपए वसूले हैं जबकि फाइटर के लिए उन्होंने 50 करोड़ रूपए लिए थे
War 2 के लिए Junior NTR ने 30 करोड़ रूपए लिए है, ये फिल्म में साउथ इंडियन स्पाई ऑफिसर की भूमिका में हैं
War 2 के लिए Kiara Advani ने अपने करियर की सबसे ज्यादा फीस ली है War 2 के लिए कियारा आडवानी ने 15 करोड़ रूपए लिए हैं
War 2 के बारे में कहा जा रहा है कि जल्द ही फिल्म का टीजर जारी किया जा सकता है
War 2 में Hrithik Roshan और Jr NTR के बीच डांस सीक्वेंस की शूटिंग होनी बाकी है
War 2 की अभी तक रिलीज डेट जारी नहीं की गई है लेकिन रिपोर्ट्स कि मानें तो स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिलीज होगी