युविका चौधरी के धांसू मैटरनिटी फोटोशूट ने चुराया सबका दिल

युविका चौधरी के धांसू मैटरनिटी फोटोशूट ने चुराया सबका दिल

photo credit: instagram
युविका चौधरी के धांसू मैटरनिटी फोटोशूट ने चुराया सबका दिल
युविका चौधरी बीते कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में युविका ने खुलासा किया था कि वो मां बनने वाली हैं।
युविका चौधरी के धांसू मैटरनिटी फोटोशूट ने चुराया सबका दिल
कुछ दिन पहले प्रिंस नरूला के परिवार ने युविका चौधरी के लिए बेबी शॉवर का आयोजन किया था, जिसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी।
युविका चौधरी के धांसू मैटरनिटी फोटोशूट ने चुराया सबका दिल
अब युविका ने अपना शानदार मैटरनिटी फोटोशूट करवाया है, जो लोगों का दिल चुरा रहा है।
लोगों का कहना है कि युविका चौधरी के लुक के आगे तो दीपिका पादुकोण का लुक भी फीका लग रहा है।
मैटरनिटी फोटशूट के दौरान युविका ने 2 लुक कैरी किए हैं। एक लुक में युविका चौधरी व्हाइट कलर का गाउन पहने दिख रही हैं। दूसरे लुक में युविका चौधरी ने लाइट ब्राउन कलर का गाउन पहना है।
मैटरनिटी फोटशूट में युविका चौधरी अकेले ही कैमरे के आगे पोज दे रही हैं। युविका की ये फोटो काफी खूबसूरत लग रही है।
फोटो में युविका के चेहरे का नूर देख हर कोई उनपर फिदा हो रहा है और उनकी तारीफ कर रहा है।
युवका का ये फोटोशूट लोगों को काफी पसंद आ रहा है। लोगों का कहना है कि वह दीपिका से भी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही हैं।