क्रिकेट ही नहीं इस खेल में भी माहिर हैं युजवेंद्र चहल

(Photo Credit- Social Media)
युजवेंद्र चहल भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर गेंदबाज हैं।
उन्होंने साल 2016 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था और अब तक कई बड़े रिकॉर्ड्स हासिल कर चुके हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं चहल केवल क्रिकेट ही नहीं बल्कि अन्य खेल में भी माहिर हैं।
क्या आप गेस कर सकते हैं?
आपमें से कई लोगों को इसका जवाब पता भी होगा।
चहल क्रिकेट के अलावा चेस खेलने में माहिर हैं।
केवल इतना ही नहीं बल्कि वह जूनियर लेवल पर कुछ इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स में भारत का प्रतिनिधित्‍व भी कर चुके हैं।
साल 2002 की नेशनल U-12 चेस चैंपियनशिप के विजेता चहल एशियन ओर वर्ल्‍ड U-12 चैंपियनशिप भी में खेल चुके हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेस में आगे बढ़ने के लिए चहल को उस समय धनराशी की जरुरत थी और उन्हें कोई स्पोंसर नहीं मिला।
इसके बाद चहल को क्रिकेट खेलने में रुचि होने लगी और इसी खेल में उन्होंने अपना नाम कमाया।
चहल ने 2020 में धनश्री वर्मा के साथ शादी रचाई थी।
हालांकि अब दोनों की तलाक की खबरें सामने आ रही हैं।