Zakir Hussain Family: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन के परिवार में कौन-कौन हैं जाने

Zakir Hussain ने बचपन से ही पिता अल्लाह रक्खा एक मशहूर तबला वादक थे, जिनसे उनको प्रेरणा मिली
Zakir Hussain के तीन भाई और तीन बहनें थे जिनके दो भाई तबला वादक थे तो वहीं एक भाई की कम उम्र में मृत्यु हो गई
Zakir Hussain ने कथक नृतिका और अपनी मैनेजर एंटोनिया मिनेकोला से शादी की थी
Zakir Hussain की दो बेटियाँ हैं जिनका नाम अनीसा कुरैशी और इसाबेला कुरैशी है
Zakir Hussain की बड़ी बेटी अनीसा कुरैशी का विवाह टेलर फिलिप्स संग हुआ है
Zakir Hussain ने 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है और संगीत की दुनिया एक में खालीपन छोड़ गए हैं