×

आलू पर रार : अखिलेश का सरकार पर निशाना, भाजपा का पलटवार

Rishi
Published on: 17 Jan 2018 12:36 PM GMT
आलू पर रार : अखिलेश का सरकार पर निशाना, भाजपा का पलटवार
X

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में विधानसभा के बाहर आलू फेंके जाने के मामले पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मामले पर ट्वीट कर योगी सरकार पर हमला बोला जिसके बाद भाजपा ने भी पलटवार किया। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, "किसानों को लागत का डेढ़ गुना देने का वादा करने वाली सरकार की कलई, आलू के सरकारी दामों ने खोल के रख दी है। किसानों को लागत का आधा भी नहीं मिला है। सड़कों पर फैला हुआ आलू विद्रोही किसानों को भी सड़कों पर ले आएगा। भाजपा को देश के किसानों से वादाखिलाफी का हिसाब तो देना ही पड़ेगा।"

ये भी देखें :कोल्ड स्टोरेज में आलू छोड़ने को मजबूर किसान, हमारी मानेंगे तो उगलेगा सोना

अखिलेश यादव के ट्वीट के जवाब में भाजपा के प्रदेश महासचिव विजय बहादुर पाठक ने कहा, "आपकी पत्नी आलू उगाने वाले क्षेत्र की सांसद रहीं, आपने क्या किया। हमारी सरकार ने पहली बार आलू किसानों के लिए समर्थन मूल्य जारी किया। हमने तो काम किया है। इसलिए उनको यह सवाल उठाने का अधिकार नहीं है। हम किसानों की आय दोगुना करने के साथ ही गन्ना किसानों का भी भुगतान कर रहे हैं।"



आलू का मामला पिछले दिनों उस समय काफी गर्मा गया था जब विधानसभा और राजभवन के सामने सड़कों पर आलू फेंक दिए गए थे। इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था। बाद में पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए दो सपा नेताओं को गिरफ्तार किया था। बाद में अखिलेश ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने के बजाए किसानों को निशाना बना रही है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story