×

बीजेपी की इस सांसद ने 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान को जोड़ दिया प्रियंका से

मिश्रिख लोकसभा सीट से भाजपा सांसद डाक्टर अंजूबाला ने कांग्रेस की नवनियुक्त महासचिव प्रियंका गांधी को सक्रिय राजनीति में आने को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चला रहे है तो कांग्रेस बेटी लाओ पार्टी बचाओ के तहत लाई गई है।

Rishi
Published on: 29 Jan 2019 2:28 PM GMT
बीजेपी की इस सांसद ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को जोड़ दिया प्रियंका से
X

हरदोई : मिश्रिख लोकसभा सीट से भाजपा सांसद डाक्टर अंजूबाला ने कांग्रेस की नवनियुक्त महासचिव प्रियंका गांधी को सक्रिय राजनीति में आने को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चला रहे है तो कांग्रेस बेटी लाओ पार्टी बचाओ के तहत लाई गई है।

ये भी देखें : नेत्र कुंभ पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, मरीजों से मिले, हालचाल पूछा

हरदोई में सांसद डॉक्टर अंजूबाला ने प्रियंका गांधी को लेकर कहा, प्रियंका गांधी के राजनीति में आने से भाजपा का कोई नुकसान नहीं होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चला रहा है, अब सोनिया गांधी की समझ मे आया है इसलिए कांग्रेस को बचाने के लिए बेटी को लेकर आई है।

ये भी देखें : जानिए क्यों, मोदी के सपनों का बनारस देख NGT टीम पीटने लगी माथा

प्रियंका में इंदिरा गांधी का चेहरा देखे जाने के सवाल पर सांसद ने कहा, ऐसा नही है कि उनके नाम पर वोट मिल जाएंगे। उन्होंने कुम्भ में पूर्व सीएम अखिलेश यादव के स्नान को लेकर तंज कसते हुए कहा, वैसे भी उन्होंने सभी को पक्ष हो य विपक्ष सभी को आमंत्रित किया है लेकिन फिर भी कुछ लोग कुम्भ में अपने पाप धोने जा रहे है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story