×

आजम खान का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- ज्यादा फल लदे वाले पेड़ों की टूट जाती हैं जड़ें

Rishi
Published on: 14 March 2017 6:10 AM GMT
आजम खान का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- ज्यादा फल लदे वाले पेड़ों की टूट जाती हैं जड़ें
X

रामपुर: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान ने यूपी में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अक्सर ज्यादा फल लदे पेड़ों की जड़ टूट जाती हैं। इतना ही नहीं, पेड़ भी टूटकर गिर जाता है। उनके पेड़ में जितने फल आएं, उसे संभाल कर रखें। सत्ता पाने के लिए मोदी जी ने हर रिश्ते को तार-तार कर दिया।

और क्या बोले आजम खान ?

-आजम खान ने कहा कि मोदी जी ने चुनाव तो जीत लिया, लेकिन दिलों का चुनाव बुरी तरह हार गए।

-पिछले पांच सालों में ईद, दीपावली और होली पर पांच सेकेंड तक के लिए बिजली नहीं गई।

-अब होली पर रात से आंख मिचौली चल रही है। अच्छा होगा यह बिजली सिर्फ मुस्लिम इलाकों में हो। हम अंधेरे में रह लेंगे।

- पहले मोदी जी ने 20 लाख देने का वायदा किया था और अब आरएसएस ने घर-घर जाकर जनधन योजना से 11 लाख रूपये देने का वायदा किया है।

पैसों को तवज्जो देने लगे हैं यूपी के लोग: आजम खान

-यूपी के लोग अब पैसों को तवज्जो देने लगे हैं। वोट कहीं जाए, प्रदेश का भविष्य कहीं जाए, लेकिन पैसे आने चाहिए।

-अगर हमारा जमीर पैसों से खरीदा जा रहा है तो मोदी जी आपका भाषण दिल तोड़ने वाला था।

-आपने चुनाव के वक्त वोट लेने से पहले यह कहा था कि हर किसी को जनधन खाते से पैसा पहुंचेगा।

-आपने हमें स्वाभिमानी लोग क्या कह दिया, नहीं हम स्वाभिमानी लोग नहीं है।

-हम गरीब लोग हैं, हमें पैसे दो। जब तक आप पैसे नहीं भेजते एक बार फिर यह ठगी कहलाएगी।

-पैसे और नौकरी दीजिए। किसानों का कर्ज माफ कीजिए। जब तक आप यह नहीं करते हम खामोश रहेंगे। सड़कों पर नहीं उतरेंगे।

-हम अगर ईद वाले सड़कों पर उतरेंगे तो आप हमसे दिवाली वालों को नाराज करा दोगो।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story