×

भाजपा में अब इस दिग्गज नेता का बढेगा कद, मिलेगी ये बड़ी जिम्मेदारी

आरएसएस के प्रचारकों की गुरूवार से विजयवाडा में होने वाली अखिल भारतीय वार्षिक बैठक में इस बात पर फैसला हो सकता है। विजयवाड़ा में 11 से 13 जुलाई तक होने वाली प्रान्त प्रचारकों की इस बैठक में देशभर के 300 प्रचारक हिस्सा ले रहे है। बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत सहित सभी बड़े पदाधिकारी शामिल होंगे।

SK Gautam
Published on: 10 July 2019 12:46 PM GMT
भाजपा में अब इस दिग्गज नेता का बढेगा कद, मिलेगी ये बड़ी जिम्मेदारी
X

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2014 और 2019 तथा विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान यूपी में भाजपा को जबरदस्त सफलता दिलाने वाले संगठन मंत्री सुनील बंसल को यदि राष्ट्रीय स्तर पर कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल जाए तो आश्चर्य नहीं होगा।

विजयवाड़ा में 11 से 13 जुलाई तक होगी प्रान्त प्रचारकों की बैठक

आरएसएस के प्रचारकों की गुरूवार से विजयवाडा में होने वाली अखिल भारतीय वार्षिक बैठक में इस बात पर फैसला हो सकता है। विजयवाड़ा में 11 से 13 जुलाई तक होने वाली प्रान्त प्रचारकों की इस बैठक में देशभर के 300 प्रचारक हिस्सा ले रहे है। बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत सहित सभी बड़े पदाधिकारी शामिल होंगे।

ये भी देखें : बाढ़ प्रबंधन हेतु माॅक एक्सरसाइज के सम्बन्ध में मीडिया ब्रीफिंग, देखें तस्वीरें

यूपी से दोनों क्षेत्र प्रचारक और सभी प्रान्त प्रचारक बैठक में शामिल होने के लिए विजयवाड़ा पहुंच चुके हैं। सूत्रों ने बताया कि भाजपा ने संघ नेतृत्व से एक दर्जन तेज तर्रार प्रचारकों को संगठन में देने का आग्रह किया है।

कहा जा रहा है कि इस बैठक में भाजपा संगठन में आरएसएस की तरफ से भेजे जाने वाले अनुभवी प्रचारकों पर फैसला लिया जाएगा। संघ सूत्रों ने बताया कि भाजपा नेतृत्व ने संघ के कई प्रचारकों को भाजपा में लाने के लिए आरएसएस से आग्रह किया हैै । हो सकता है कि आरएसएस की तरफ से किसी प्रचारक को यूपी में एक सह संगठन मंत्री की जिम्मेदारी दी जाए।

ये भी देखें : ये 5 मशहूर विदेशी क्रिकेटर ले उड़े देशी कुड़िया, ये भी शामिल हैं इस लिस्ट में

सुनील बंसल की तरफ से यूपी में दिलाई गयी सफलता से भाजपा उत्साहित

दरअसल संघ के दम पर ही भाजपा ने त्रिपुरा में सरकार बनाई । इसके बाद केरल में पार्टी की पैठ बढाई और इसके बाद अब अगले निशाने पर पश्चिम बंगाल है। सुनील बंसल की तरफ से यूपी में दिलाई गयी सफलता से उत्साहित भाजपा अब उनका उपयोग राष्ट्रीय स्तर पर करना चाहती है। और 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव के पहले यहां कोई दूसरा संगठन मंत्री भेजकर चुनाव तैयारियों को अभी से अंजाम देने के मूड में है।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story