×

लो भैया बीजेपी भी मान गई: अभी 2 साल और लगेंगे 'अच्छे दिन' आने में

Gagan D Mishra
Published on: 13 Oct 2017 6:39 PM GMT
लो भैया बीजेपी भी मान गई: अभी 2 साल और लगेंगे अच्छे दिन आने में
X
Survey: हिमाचल में खिलेगा 'कमल', एक और राज्य से कांग्रेस का पत्ता साफ

पणजी: मोदी सरकार के अच्छे दिनों के वादे को साकार होने में अभी एक या दो साल का समय लगेगा और यह जनता के सहयोग पर भी निर्भर करेगा। गोवा भाजपा के उपाध्यक्ष कुंडा चोडनकर ने शुक्रवार यह बात कही।

यह भी पढ़ें...India Special – आंसू मत बहाइए, अच्छे दिन आएंगे : कह रहा है वर्ल्ड बैंक

चोडनकर से एक संवाददाता सम्मेलन में पूछा गया कि कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन सरकार के वादे के मुताबिक 'अच्छे दिन' कब आएंगे? उन्होंने कहा, "हमें एक, दो साल तक प्रतीक्षा करनी चाहिए, लोगों को सरकार को सहयोग देना चाहिए।"

यह भी पढ़ें...वाह योगी सरकार! क्या खूब अच्छे दिन दिखाए, लाखों के लोन पर माफ किए डेढ़ रुपए

राज्य भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी दशकों तक सत्ता में रही, लेकिन कोई बदलाव नहीं ला पाई और भाजपा पिछले तीन वर्षों से प्रशासन को बेहतर बनाने और आधारभूत संरचना में सुधार के लिए अथक प्रयास कर रही है।

--आईएएनएस

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story