×

इस बार निकाय चुनाव में स्टार वार : कांग्रेस ने जारी की लिस्ट

Rishi
Published on: 11 Nov 2017 4:15 PM GMT
इस बार निकाय चुनाव में स्टार वार : कांग्रेस ने जारी की लिस्ट
X

लखनऊ : नगर निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में काँग्रेस प्रदेश प्रभारी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के अलावा युवा नेताओं को खासी तरजीह दी गई है। इसी वर्ष हुए विधान सभा चुनावों में समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर चुनाव लड़ने वाली काँग्रेस नगर निकाय चुनाव में एकला चलो की राह पर है।

ये भी देखें: निकाय चुनाव : कांग्रेस प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित, चुनाव से पहले हार गई बीजेपी

इन नेताओं को बनाय गया स्टार प्रचारक

इस लिस्ट में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ग़ुलाम नबी आज़ाद, प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री, राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी, संजय सिंह, पीएल पुनिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवाल, राजीव शुक्ला, आरपीएन सिंह जितिन प्रसाद, सचिन पायलट, ज्योतिरादित्य सिंधिया, उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के अलावा प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष इमरान मसूद, परवेज़ हाशमी, अम्मार रिज़वी, नगमा, राजेश मिश्रा, मीम अफ़ज़ल, राशिद अल्वी, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, बिहार के विधायक शकील अहमद खान, यूपी कांग्रेस विधान मण्डल दल के नेता अजय कुमार लल्लू, बादशाह सिंह, ध्रुव राम लोधी, मसूद अख़्तर, रिज़वान ज़हीर और अजय राय को जगह मिली है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story