×

सपा सांसद नरेश अग्रवाल की बहु ने जमीन पर कब्ज़ा कर खोला ईट भट्टा, मुकदमा दर्ज

Rishi
Published on: 30 May 2017 2:04 PM GMT
सपा सांसद नरेश अग्रवाल की बहु ने जमीन पर कब्ज़ा कर खोला ईट भट्टा, मुकदमा दर्ज
X

हरदोई : सूबे में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने भूमाफियाओं पर नकेल कसना शुरू कर दिया था। इसी क्रम में ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर ईंट भट्टा चलाने के मामले में तहसीलदार सदर ने सपा सांसद नरेश अग्रवाल की बहू और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कामिनी अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही जुर्माना और रायल्टी वसूलने का नोटिस भी जारी किया है।

ये भी देखें : ‘एंटी रोमियो’ अभियान में 7 लाख से अधिक लोगों से पूछताछ, 538 मुकदमे दर्ज

बता दें, भाजपा नेता की शिकायत पर तहसीलदार ने भट्टे की जमीन की पैमाइश कर डीएम को रिपोर्ट सौंपी थी। जिसमें तकरीबन 27 बीघा जमीन ग्राम समाज की पाई गई। जिस पर अवैध कब्जा जिला पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष का था। जिसके चलते डीएम के आदेश पर तहसीलदार कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

कोतवाली देहात इलाके के पुरा बहादुर में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कामिनी अग्रवाल जोकि दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहे मुकेश अग्रवाल की पत्नी है, का भट्टा इलाके में चल रहा था। जोकि ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करके अवैध रूप से चलाया जा रहा था। जिसकी शिकायत भाजपा नेता सदर विधानसभा से प्रत्याशी रहे राजाबक्श सिंह ने शासन से की थी। जिसके बाद उसकी जांच डीएम के पास आई थी।

डीएम ने चकबंदी अधिकारी और तहसीलदार को इस पूरे मामले की जांच सौंपी। जिसके बाद चकबंदी अधिकारी और तहसीलदार ने पूरी जमीन गाटा संख्या 165 और 169 की पैमाइश करने के बाद पाया, कि ईंट भट्टा 2.6 हेक्टेयर और 0.760 स्क्वायर फीट यानि लगभग 27 बीघा ग्राम समाज की जमीन पर अवैध रूप से चल रहा है। जिसकी रिपोर्ट डीएम को सौंपी गयी।

डीएम शुभ्रा सक्सेना ने उक्त मामले में तहसीलदार कोर्ट में राजस्व की धारा 67 के तहत पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। व नोटिस देने और रॉयल्टी वसूलने का भी निर्देश जारी किया।

देखें तस्वीरें :

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story