×

लालू के करीबी बालू माफिया पर आयकर विभाग का शिकंजा

tiwarishalini
Published on: 23 Feb 2018 8:54 AM GMT
लालू के करीबी बालू माफिया पर आयकर विभाग का शिकंजा
X

पटना। राष्ट्रीय जनतादल के प्रमुख और चारा घोटाले मामले में रांची जेल में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी और बालू माफिया सुभाष यादव के कई ठिकानों पर शुक्रवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की।

शुक्रवार सुबह ही तकरीबन 10 बजे आयकर विभाग की कई टीमों ने एक साथ सुभाष यादव के कई ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। आयकर विभाग की एक टीम दानापुर के मां मरीचिया कॉम्प्लेक्स में भी छापेमारी की, जहां पर सुभाष यादव के तीन आलीशान फ्लैट्स हैं।

आयकर विभाग की टीम सुभाष यादव के दिल्ली और धनबाद स्थित ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है। इसके अलावा आयकर विभाग की टीम सुभाष यादव के दीघा स्थित घर पर भी मौजूद है , जहां पर वह खुद ही मौजूद हैं।

Image result for income tax department lalu yadavलालू प्रसाद यादव के करीबी सुभाष यादव की एक अपनी कंपनी भी है, जिसका नाम ब्रॉडसन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड है। इस कंपनी के जरिए वह बालू के खनन का धंधा करता है।

सुभाष यादव ने इस कॉम्प्लेक्स में पिछले साल ही तीन फ्लैट खरीदे थे, जिसके लिए उसने 1.72 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।

इसी कॉम्प्लेक्स में लालू की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के भी लोगों के फ्लैट्स हैं, जिनको प्रवर्तन निदेशालय ने राबड़ी के ऊपर चल रहे भ्रष्टाचार के मामले को लेकर कुछ महीने पहले सील कर दिया था। बता दें कि, मां मरीचिया कॉम्प्लेक्स,लालू प्रसाद यादव की मां के नाम पर बना है ।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story