×

Mayawati News: मुरैना में आंबेडकर जुलूस पर हमले में दलित की हत्या पर केंद्र और राज्य सरकार पर भड़कीं मायावती, सख्त कार्रवाई की उठाई मांग

Mayawati News: मायावती ने आंबेडकर जयंती पर दलितों पर हमलों को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों को घेरा। मुरैना में दलित की हत्या को बताया शर्मनाक, सख्त कार्रवाई की मांग की। कहा- ऐसे हादसे सरकारों का दोहरा चरित्र दिखाते हैं।

Virat Sharma
Published on: 22 April 2025 3:04 PM IST
Mayawati News: मुरैना में आंबेडकर जुलूस पर हमले में दलित की हत्या पर केंद्र और राज्य सरकार पर भड़कीं मायावती, सख्त कार्रवाई की उठाई मांग
X

Mayawati (Photo: Social Media)

Mayawati News: यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर अपना दुख जताया है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्‍स हैंडिंल पर लिखा कि संविधान निर्माता भारतरत्न परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर इस बार देश के कई राज्यों में इनकी प्रतिमा का अनादर व उस मौके पर कार्यक्रम व जुलूस पर सामंती तत्वों के हमलों में अनेक लोगों के हताहत होने की घटनाएं अति-शर्मनाक व यह सरकारों के दोहरे चरित्र का प्रमाण है।

पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी प्रमुख मायावती ने अपने सिलसिलेवार पोस्ट में लिखा कि मध्य प्रदेश के मुरैना में अम्बेडकर जुलूस पर हुए हमले में दलित की हुई हत्या व अनेकों के घायल होने की घटना अति-निन्दनीय, जिसमें दोषियों के विरुद्ध अभी तक भी सख्त कार्रवाई नहीं किये जाने से राज्य सरकार इसमें स्पष्ट संलिप्तता को लेकर कठघरे में है।

मायावती ने एक्‍स पर लिखा पोस्ट

बसपा अध्यक्ष मायावती ने एक्‍स पर आगे लिखा कि अतः केन्द्र व सभी राज्य सरकारें दलितों पर ऐसे हो रहे अन्याय-अत्याचार व इनके महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों के अनादर-अपमान की घटनाओं को गंभीरता से लेकर जरूर सख्त कार्रवाई करके इसे रोकें, वरना इन वर्गों के लोग उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे अर्थात् सरकारें इस ओर जरूर ध्यान दें।

साथ ही ऐसी जातिवादी घटनाओं से स्पष्ट है कि केन्द्र व राज्य सरकारें बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती आदि पर जो कार्यक्रम आयोजित करती हैं वे सब दलितों के वोट के स्वार्थ की खातिर पूर्णतः छलावा है। दलित समाज ऐसे दोहरे चाल, चरित्र व चेहरे वाली पार्टियों से जरूर सावधान रहें।


Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!