×

ईद की नमाज के बाद पाकिस्‍तान के खिलाफ नारेबाजी, भीड़ ने जलाया पुतला

sudhanshu
Published on: 16 Jun 2018 12:17 PM GMT
ईद की नमाज के बाद पाकिस्‍तान के खिलाफ नारेबाजी, भीड़ ने जलाया पुतला
X

सहारनपुर: पाकिस्तान द्वारा रमजान में भी सीज़फायर का उल्लंघन किये जाने से गुस्साए मुस्लिम समाज के लोगो ने ईद की नमाज के बाद शनिवार को पाकिस्तान का पुतला फूंका। गुस्साए लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और भारत सरकार से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की गई।

इस्‍लाम को बदनाम कर रहा पाक

ईद की नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समाज के लोग युवा जनसेवा समिति के बैनर तले पाकिस्तान का पुतला लेकर जुलूस के रूप में बेहट बस स्टैंड पर पहुँचे। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि रमजान का अहतराम करते हुए हिंदुस्तान की ओर से सीज़फायर किया गया था, लेकिन पाकिस्तान अपनी कायराना हरकतों से बाज़ नही आता। पाकिस्तान लगातार सरहदों पर हमारे मुल्क पर गोलीबारी करता रहता है। कहा कि पाकिस्तान की वजह से पूरी दुनिया के मुसलमानों पर फर्क पड़ता है। पाकिस्तान इस्लाम को बदनाम करने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह वीर अब्दुल हमीद ने पाकिस्तान को धूल चटाने का काम किया था उसी तरह हिंदुस्तान की सरहदों पर खड़े जवान पाकिस्तान को करारा जवाब दे। भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार पाकिस्तान से सारे रिश्ते खत्म करे और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का काम करे।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story