×

लोकसभा चुनाव के पहले मोदी ने टटोला काशी के प्रबुद्धजनों का मन, विकास कार्यों पर की चर्चा

Manali Rastogi
Published on: 15 July 2018 3:21 AM GMT
लोकसभा चुनाव के पहले मोदी ने टटोला काशी के प्रबुद्धजनों का मन, विकास कार्यों पर की चर्चा
X

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कचनार की जनसभा के बाद डीएलडब्लू के सिनेमा हाल में वाराणसी के प्रबुद्धजन से मुलाक़ात की है। इसी मंच से ‘मेरी काशी’ पुस्तक का विमोचन भी प्रधानमंत्री ने किया। इस किताब में पूरे चार साल में हुए काशी के विकास की गाथा लिखी गयी है। इसमें बताया गया है कि काशी पहले कैसी थी और इन चार सालों के दौरान इसमें और क्‍या-क्‍या बदलाव हुए हैं।

यह भी पढ़ें: असम की पहली ट्रांसजेंडर जज बनी स्वाति बी बरुआ, नियुक्ति पर कही ये बात!

प्रबुद्धजन समेल्लन के संयोजक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि इसमें 500 प्रबुद्धजन शामिल हुए हैं। इनके साथ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने काशी और यहाँ की ज़रुरत और उसके बदलाव पर चर्चा की है। साथ ही प्रधानमंत्री ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए भी प्रबुद्धजनों के जरिये बनारस का मन टटोला है। इस मौके पर उनके साथ राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए।

‘मेरी काशी विकास के पथ पर’

धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि इस किताब में चार साल में बदलते बनारस की कथा लिखी गयी है। साथ ही इसमें वाराणसी की विकास की गाथा भी बताई गयी है। प्रधानमंत्री इस किताब के ज़रीये प्रबुद्धजनो के सामने बनारस के विकास की गाथा का सच रखा।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story