×

PM के मध्यप्रदेश दौरे को लेकर कांग्रेस बोली- किसानों पर गोली चली थी तब कहां थे?

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार काफी तेजी से हो रहा है। बता दें, राज्य में 28 नवंबर को वोटिंग होनी है। ऐसे में सियासी बयानबाजी भी काफी हो रही है।

Manali Rastogi
Published on: 23 Nov 2018 7:21 AM GMT
PM के मध्यप्रदेश दौरे को लेकर कांग्रेस बोली- किसानों पर गोली चली थी तब कहां थे?
X
PM के मध्यप्रदेश दौरे को लेकर कांग्रेस बोली- किसानों पर गोली चली थी तब कहां थे?

इंदौर: मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार काफी तेजी से हो रहा है। बता दें, राज्य में 28 नवंबर को वोटिंग होनी है। ऐसे में सियासी बयानबाजी भी काफी हो रही है। आज यानि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचार के लिए राज्य के दौरे पर हैं। मंदसौर में पीएम एक रैली को संबोधित करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: नहीं मिल रहा आयुष्मान योजना का लाभ

वहीं, प्रधानमंत्री के इस दौरे से पहले ही कांग्रेस ने उनपर हमला बोल दिया है। बताया जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं प्रवक्ता मृणाल पंत ने बयान दिया है कि जब मंदसौर में किसानों पर गोली चली थी, तब वो कहां थे। उन्होंने आगे ये भी कहा कि अपने रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ में भी पीएम ने इस मुद्दे का जिक्र नहीं किया था।

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर शुरू चुनावी संग्राम

इस लिहाज से अब वो मंदसौर क्यों आ रहे हैं और यहां की जनता से किस हक से वोट मांग रहे हैं। बता दें, शुक्रवार को ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में चुनाव प्रचार करने वाले हैं। यानि पीएम मोदी और शाह दोनों ही आज मध्य प्रदेश में हैं।

यह भी पढ़ें: सिग्नेचर ब्रिज ने ले ली 2 युवकों की जान, सेल्फी बनी मौत का कारण

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story