×

राहुल गांधी कहिन- प्रधानमंत्रीजी, एक बार तो प्रेस कॉन्फ्रेंस करिए

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान और तेलंगाना में चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा, पदभार संभालने के इतने दिनों बाद अब मोदी को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सवालों की बौछार का मजा उठाना चाहिए।

Rishi
Published on: 6 Dec 2018 4:03 AM GMT
राहुल गांधी कहिन- प्रधानमंत्रीजी, एक बार तो प्रेस कॉन्फ्रेंस करिए
X

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान और तेलंगाना में चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा, पदभार संभालने के इतने दिनों बाद अब मोदी को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सवालों की बौछार का मजा उठाना चाहिए।

ये भी देखें : अगस्ता वेस्टलैंड: मिशेल ने कहा- डिस्लेक्सिया से पीड़ित हूं, नोट मेरे नहीं



ये भी देखें : व्हाट्सएप का ये फीचर् यूजर्स को आया था खूब पसंद, जानिए खासियत

राहुल ने ट्वीट किया, 'प्रिय मोदीजी, अब चुनाव प्रचार पूरा हो गया है। आशा करता हूं कि आप प्रधानमंत्री के तौर पर अपने पार्ट टाइम जॉब के लिए कुछ समय निकालेंगे।' उन्होंने कहा, 'आपको प्रधानमंत्री बने 1,654 दिन हो गए। फिर भी कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं? हैदराबाद में संवाददाता सम्मेलन की कुछ तस्वीरें आपके लिए शेयर कर रहा हूं। किसी दिन कोशिश करिए। सवालों की बौछार का सामना करना मजेदार होता है।'

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story