×

अमित शाह बोले- चाचा और भतीजा खुलेआम दे रहे हैं एक-दूसरे को जमकर गालियां

Rishi
Published on: 5 Nov 2016 9:48 AM GMT
अमित शाह बोले- चाचा और भतीजा खुलेआम दे रहे हैं एक-दूसरे को जमकर गालियां
X

सहारनपुर: बीजेपी ने शनिवार को यूपी में सहारनपुर से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत की और परिवर्तन रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि चाचा भतीजे को गाली दे रहा है। भतीजा चाचा को गाली दे रहा है और बसपा सुप्रीमो मायावती दोनों को गालियां दे रही हैं। किसी को भी उत्तर प्रदेश की जनता की परवाह नहीं है। यूपी का विकास कैसे करना है किसी को नहीं पता।

परिवर्तन यात्रा से पड़ेगी यूपी में सरकार की नींव: अमित

-यूपी में बीजेपी सरकार की नींव डाली जा रही है। परिवर्तन यात्रा से सरकार की नींव डाली जाएगी।

-24 दिसम्बर को अम्बेडकर पार्क में यह यात्रा खत्म होगी। परिवर्तन यात्रा से एक तिहाई बहुमत आएगा।

-तय किया था कि मोदी सांसद यूपी से बनेंगे और पीएम भी उन्हें यूपी की जनता ने लोकसभा में 73 सीटें देकर बनाया।

-सपा और बीएसपी ने यूपी का विकास रोका। बीजेपी शासित राज्यों में 24 घंटे बिजली आ रही है।

-यूपी में विकास का पहिया रुक गया है। बीजेपी सरकार आने पर यूपी को नम्बर एक प्रदेश बनाएंगे।

-यूपी में बिजली नहीं आती है, सड़क नहीं हैं। यूपी दूसरे राज्यों से काफी पिछड़ चुका है।

माफियाओं की सरकार है सपा: अमित शाह

-सपा सरकार पर अमित शाह ने हमला बोलते हुए कहा कि मथुरा कांड ने यूपी का नाम देश में खराब किया है।ठ

-मथुरा में दो साल से जमीन पर कब्जा क्यों नहीं हटा? खनन माफिया यूपी में हावी हैं।

-बुलंदशहर की घटना के लिए सपा सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है। बीजेपी सरकार में पश्चिमी उत्तर प्रदेश से पलायन नहीं करना पड़ेगा।

-मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, अफजाल और आजम जैसे गुंडे समाजवादी पार्टी में शामिल हैं।

-यूपी को 1 लाख करोड़ रुपए ज्यादा दे रहे हैं। केंद्र का पैसा यूपी की जनता को नहीं मिल रहा है।

-सपाइयों ने टीन के घरों की जगह बंगले बना लिए हैं। ऐसी पार्टी को दोबारा सत्ता में लाने का क्या फायदा।

मायावती पर फिर साधा निशाना

-यूपी में दो तिहाई बहुत से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। यूपी में कानून-व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा चुकी है।

-बहन जी कह रही हैं हमें सत्ता में लाओ, हम कानून-व्यवस्था ठीक कर देंगे।

-मैं मायावती को बता देना चाहता हूं कि आपके राज में रेप की घटनाओं में 161 फीसदी का इजाफा हुआ था।

-बीएसपी सरकार में सबसे ज्यादा दलित उत्पीड़न हुआ। माया के शासनकाल में सबसे ज्यादा हत्याएं हुईं।

-कल्याण सरकार में यूपी में गुंडाराज खत्म हुआ था। माया सरकार में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हुआ।

-मायावती उत्तर प्रदेश का भला नहीं कर सकतीं। उनकी सरकार में NRHM घोटाला, ताज कोरिडोर घोटाला हुआ।

कांग्रेस को भी लिया आड़े हाथों

-अमित शाह ने कहा कि यूपीए सरकार में भी सीमा पर गोलीबारी होती थी। तब क्यों नहीं कोई एक्शन लिया गया।

-सरहद पर ईंट का जवाब पत्थर से और गोली का जवाब गोला से दिया जाएगा। सर्जिकल स्ट्राइक पर राजनीति की गई।

-सर्जिकल स्ट्राइक को राहुल खून की दलाली बता गए। कांग्रेस ने वन रैंक वन पेंशन क्यों नहीं दी थी।

-सैनिक की मौत पर राहुल वोट की राजनीति कर रहे हैं, लेकिन वो लोगों को गुमराह नहीं कर पाएंगें।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story