×

शिवपाल का नाम लिए बिना बोले अखिलेश-लोग समझेंगे, लेकिन पार्टी बिगड़ने के बाद

By
Published on: 5 Nov 2016 8:14 AM GMT
शिवपाल का नाम लिए बिना बोले अखिलेश-लोग समझेंगे, लेकिन पार्टी बिगड़ने के बाद
X

akhilesh-yadav

लखनऊ:समाजवादी पार्टी के रजत जयंती समारोह में भतीजे अखिलेश ने चाचा शिवपाल के तल्ख तेवरों का जवाब अपने ही अंदाज में दिया। उन्होंने कहा, '' मुझे लोहिया जी की एक पुरानी कहावत याद आ रही है कि लोग मेरी सुनेंगे तो जरूर, लेकिन मेरे मरने के बाद। ठीक वैसे ही मैं भी कहना चाहता हूं कि कुछ लोग सुनेंगे तो जरूर, लेकिन समाजवादी पार्टी का सबकुछ बिगड़ने के बाद।'' मंच से अखिलेश बिना शिवपाल का नाम लिए अपने दिल की बात एक बार फिर कह गए।

सीएम अखिलेश यहीं नहीं रुके। अगर चाचा का दर्द दिल की दहलीज लांघकर जुबान तक आया तो फिर भतीजे का खून में भी फिर उबाल आ गया। अखिलेश ने इस बार पिता और चाचा दोनों को इशारों में कहा, ''पहले मुझे तलवार थमा देते हैं और फिर कहते हैं कि मैं तलवार भी ना चलाऊं। यह ठीक नहीं है। मैं यह नहीं कहता कि समाजवादी पार्टी मेरी वजह से सत्ता में आई और दोबारा फिर आएगी।''

यह भी पढ़ें...समधी ने किया मुलायम का काम, अखिलेश ने छुए पैर, शिवपाल ने कहा- विजयी भव:

और क्‍या बोले अखिलेश यादव ?

-यूपी का चुनाव भारत का भविष्य तय करेगा। देश किस ओर जाएगा यूपी की जनता तय करेगी।

-आदर्श गांव के अलावा पीएम मोदी ने यूपी को कुछ नहीं दिया। BJP ने लोगों के बीच दूरियां पैदा की।

-सब मिलकर भारतीय जनता पार्टी से लड़ें। किसी को परीक्षा लेनी तो मै देने को तैयार हूं।

-देश के सामने विकास का उदाहरण पेश किया है। एक्सप्रेस-वे और मेट्रो आदि योजनाएं पेश की।

- समाजवादी पार्टी 55 लाख महिलाओं को बिना भेदभाव के पेंशन दे रहे हैं।

-अंग्रेजी भाषा के खिलाफ हम नहीं हैं। 2011 मे नेताजी के जन्मदिन पर अंग्रेजी मे विज्ञापन दिया था।

यह भी पढ़ें...शिवपाल बोले-मुझे नहीं बनना CM, अखिलेश मुझसे खून मांगेंगे तो वो भी दे दूंंगा

बहुत आगे निकल चुकी है सपा: अखिलेश

'2017 में सरकार लाएंगे 2019 में भी ऐतिहासिक फैसला होगा'। चुनाव में उतरो और जब चुनाव खत्म हो तो सरकार आपकी हो।

-समाजवादी पार्टी ने बड़े पैमाने पर समाजवादी पेंशन दी है। हमने लैपटॉप देकर छात्रों को आगे बढ़ाने का काम किया है।

-लैपटॉप आज भी जब चालू होता है तो नेताजी की फोटो आती है। विरोधी पार्टियां उसे अब तक नहीं हटा पाई हैं।

-समाजवादी पार्टी बहुत आगे निकल चुकी है। देश और दुनिया की तरक्की समाजवादी विचारधारा से ही हो सकती है।

-इसलिए यह जरूरी है कि यूपी में एक बार फिर समाजवादी सरकार बने। मेरा लक्ष्य है कि बीजेपी हारे बीएसपी हारे।

फोटो सौजन्य: ANI

आगे की स्लाइड में देखें फोटोज...

silver-jubali-1

silver-jubali2

silver-jubali3

silver-jubali-akhilesh

Next Story