×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का बयान- राजभर हमें सलाह न दे 

Aditya Mishra
Published on: 11 Nov 2018 4:46 PM IST
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का बयान- राजभर हमें सलाह न दे 
X

कानपुर: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के हाल में दिए गये एक बयान पर पलटवार किया है। जिसमें उन्होंने कहा था कि जिस प्रकार जिलों के नाम बदले जा रहे है। उसी प्रकार बीजेपी अपने मुस्लिम नेताओं के भी नाम बदले। इस पर केशव ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर अपनी पार्टी की चिंता करें। हमें सलाह देने की जरूरत नहीं है।

रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या कानपुर, बुंदेलखंड की आईटी विभाग की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। इस मौके पर केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का आईटी सेल बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर पर खड़ा हुआ बहुत बड़ा विंग है। इस विंग की वर्तमान समय में बड़ी भूमिका है। बीजेपी के विरोध वाले हो, नरेन्द्र मोदी और योगी के विरोध मानसिकता वाले हो, किसी पार्टी के नेता हो या उनके समर्थक हो, उनको जवाब देने का काम हमारा यह सोशल मीडिया का डिपार्टमेंट करता है।

हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इन्हें नाम दिया है कि यह आईटी सेल नहीं बल्कि साइबर योद्धा के रूप में है। आज यह योद्धा पार्टी के हित में देश के हित में अपने कर्तव्य का निर्वाह कर रहे है। आईटी सेल बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। जहां –जहां स्मार्ट फोन है वहां –वहां भारतीय जनता पार्टी पहुंच रही है।

राम मंदिर पर बोलते हुए कहा कि जब भी बनेगा राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर ही बनेगा। वहां पर बाबर के नाम की कोई इमारत स्मारक नहीं बनेगी। हमसे विरोधी सवाल करते है कि राम लला हम आयेंगे मंदिर भव्य बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। अब तारीख राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी बतायेंगे

नोट बंदी के दो साल पूरे होने पर मौर्या ने कहा कि देश के अंदर ढाई लाख फर्जी कम्पनिया बंद कर दी गयी। ऑनलाइन बड़े पैमाने पर शुरू हो गया। जिससे 64 प्रतिशत टैक्स भरने वाले बढ़ गए है। जीएसटी आने के बाद एक लाख करोड़ का कलेक्शन आना शुरू हो गया। इससे यह बात साबित होती है कि नोट बंदी सफल है।

ये भी पढ़ें...VIDEO: हर हाल में बनेगा राम मंदिर, समझौता नहीं तो बनेगा कानून: केशव प्रसाद मौर्या

ये भी पढ़ें...राज्यसभा में बहुमत होता तो राम मंदिर के लिए लाते विधेयक : केशव प्रसाद मौर्य

ये भी पढ़ें...केशव प्रसाद मौर्य- अखिलेश की उम्र 40 पार चश्मा लगाने की जरूरत, तभी दिखेगा सरकार का विकास



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story