TRENDING TAGS :
यूपी : बीजेपी के इस MLA को मायावती में नजर आती है 'भैंस'
बलिया : भाजपा के चर्चित विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान देते हुए बसपा प्रमुख मायावती की तुलना भैंस से कर दी। भाजपा के बैरिया क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र ने कहा कि हमने तो मायवती को भी अच्छा बनाने की कोशिश की, लेकिन भैंस जहां जानी थी वहीं चली गई।
जम्मू कश्मीर की पूर्व महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधते हुए विधायक ने कहा कि हमारे नेताओं की राष्ट्रभक्ति पर अगर कोई संदेह करता है तो वह राष्ट्रद्रोही है। बड़े मन के आदमी गंदे को भी अच्छा बनाने का प्रयास करते है। खराब को भी अच्छा बनाने का प्रयास करते है।
उन्होंने कहा कि हो सकता है उनका खराब चिंतन हो, लेकिन भाजपा का प्रयास था कि महबूबा मुफ्ती को अपने साथ लेकर चले।
बीजेपी विधायक के इस बयान के बाद विवाद होना तय है।
Next Story