×

इंडिया में आज से शुरू होगी iPhone 7 प्लस की बिक्री,60 से ज़्यादा देशों में हो चुका है लॉन्च

इंडिया का सबसे बड़ा लांच किया गया समार्टफोन iPhone 7 प्लस आज से इंडियन मार्केट्स में मिलेगा। इस बार iPhone की खरीददारी और आसान हो गयी है। अब फ़ोन के क्रेज़ में आपको रात भर लाइन में लगने की कोई ज़रूरत नहीं है।कंपनी ने एक नया कैंपेन लॉन्च किया है।iZenica रिटेल के मुताबिक़ एप्पल ऑथराइज्ड पार्टनर और डीलर 12 बजे के बजाए शाम 7 बजे से ही फ़ोन की बिक्री शुरू कर देंगे।

priyankajoshi
Published on: 7 Oct 2016 1:05 PM GMT
इंडिया में आज से शुरू होगी iPhone 7 प्लस की बिक्री,60 से ज़्यादा देशों में हो चुका है लॉन्च
X

i-phone

आखिरकार वो दिन आ ही गया जिसका सभी लक्ज़री फ़ोन लवर्स को बेसब्री से इंतज़ार था।इंडिया का सबसे बड़ा लांच किया गया समार्टफोन iPhone 7 प्लस आज से इंडियन मार्केट्स में मिलेगा। इस बार iPhone की खरीददारी और आसान हो गयी है। अब फ़ोन के क्रेज़ में आपको रात भर लाइन में लगने की कोई ज़रूरत नहीं है।कंपनी ने एक नया कैंपेन लॉन्च किया है।iZenica रिटेल के मुताबिक़ एप्पल ऑथराइज्ड पार्टनर और डीलर 12 बजे के बजाए शाम 7 बजे से ही फ़ोन की बिक्री शुरू कर देंगे।

क्या है ख़ास

-iPhone 7 में पुरानी सभी खामियों को दूर करने का दावा किया गया है.

-iPhone 7 है डूअल रियर कैमेरा लाने वाला पहला फ़ोन जो प्रोफेशनल कैमरे को टक्कर देगा।

-इसमें 4LED और क्वाड LED फ्लैश का इस्तेमाल किया गया है।

-इसका कैमेरा खीचेगा DSLR जैसी फोटोज

-बाकी फ़ोन्स से 60% ज़्यादा फ़ास्ट है इसके सेंसर

-फ़ोन में है ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन ताकि हाथ हिलने पर भी फोटो ना खराब हो।

आगे की स्लाइड में जाने क्या है iPhone 7 के दाम

iphone

-इंडिया में इसका 32GB वेरिएंट 60 हजार रुपए में,128GB वेरिएंट 70 हजार रुपए में और 256GB वेरिएंट 80 हजार रुपए में मिलेगा।

-कंपनी ने इस बार फ्लिपकार्ट को अपना पार्टनर बना लिया है ,तो इस फेस्टिव सीजन में कुछ बेहतरीन ऑफर्स भी लेकर आएगा।

-इस फ़ोन को अबतक का सबसे पॉवरफुल और बेस्ट एप्पल वर्शन माना जा रहा है।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story