×

I-Phone से पहले SAMSUNG ने मारी बाजी, इन फीचर्स के साथ लॉन्च किया GALAXY NOTE 8

सैमसंग गलैक्सी नोट सीरीज का सातवां फोन आज (12 सितंबर) लॉन्च कर रहा है। फोन की लॉन्चिंग दिल्ली में होगी। इसमें एचडी+सुपर डिस्पले, 6 जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज जैसे फीचर्स होंगे।

tiwarishalini
Published on: 12 Sep 2017 11:00 AM GMT
I-Phone से पहले SAMSUNG ने मारी बाजी, इन फीचर्स के साथ लॉन्च किया GALAXY NOTE 8
X

नई दिल्ली: भारत में एप्पल की बाजार हिस्सेदारी और नुकसान पहुंचाने के लिए सैमसंग ने अपना प्रीमियम 'गैलेक्सी नोट 8' डिवाइस 'बिक्सबाई' डिजिटल अस्टिेंट और उन्नत 'एस पेन' के साथ 67,900 रुपये में लांच किया, जबकि एप्पल अमेरिका में अपने नए फ्लैगशिप डिवाइस को लांच करने वाली है।

'गैलेक्सी नोट 8' में 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह डिवाइस भारतीय बाजार में 12 सितंबर से अमेजन डॉट इन समेत सभी प्रमुख खुदरा दुकानों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

यह डिवाइस मिडनाइट ब्लैक और मैपल गोल्ड रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

सैमसंग दक्षिणपूर्व एशिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एचसी होंग ने यहां संवाददाताओं से कहा, "2017 हमारे लिए काफी रोमांचक रहा है। क्योंकि इसी साल हम भारतीय बाजार में नेतृत्वकारी भूमिका में आ चुके हैं। गैलेक्सी एस8 ने प्रीमियम खंड में बाजार हिस्सेदारी के सभी पिछले रिकार्ड तोड़ दिए थे।"

गैलेक्सी नोट 8 यूजर्स को जियो से डबल डेटा ऑफर मिलेगा, जिसके तहत 8 महीनों के लिए 448 जीबी डेटा दिया जाएगा। इसके साथ ही जियो प्राइम की सदस्यता भी दी जाएगी।

गैलेक्सी नोट 8 का लाइव फोकस फीचर से डेप्थ ऑफ फील्ड को नियंत्रित कर 'बूका' प्रभाव पैदा किया जा सकता है। यहां तक तस्वीर खींचने के बाद भी 'बूका' प्रभाव डाला जा सकता है।

नोट 8 में मोबाइल भुगतान सेवा सैमसंग पे भी है, जो सैमसंग के उच्च सुरक्षा वाले प्लेटफार्म सैमसंग नॉक्स पर आधारित है।

सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मोबाइल कारोबार) असीम वारसी ने कहा, "सैमसंग ने हम हमारे उपभोक्ताओं की सुनते हैं और अर्थपूर्ण नवाचारों को लाते हैं, जो उनका जीवन बेहतर बनाने में मदद करते हैं। इस लांच के साथ ही सैमसंग आगे भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन खंड में अपने नेतृत्व को मजबूत करेगा।"

ये हैं फीचर्स:

- सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में 6.3 इंच का क्वाड HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।

- इस फोन के बैक पर दो और फ्रंट में कैमेरा है। बैक के दोनों कैमरे 12MP के हैं। वहीँ फ्रंट कैमरा 8MP का है।

-डिवाइस की बैटरी 3,300 mAh है। फोन वायरलेस चार्जिंग को भी सपॉर्ट करेगा।

- फोन में 6GB रैम दी गई है। साथ ही इनबिल्ट स्टोरेज के तीन ऑप्शन्स 64GB, 128GB और 256GB बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड का ऑप्शन भी मौजूद होगा।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story