×

दूसरे हाफ में अच्छे प्रदर्शन के बाद नहीं लगता कि सत्र बुरा रहा: कोहली

आरसीबी के सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हराने के बाद कोहली ने कहा, ‘‘अगर हम दूसरे हाफ पर ध्यान लगाएं तो हम पहले हाफ में भी इसी तरह का प्रदर्शन चाहते थे। अपने पहले छह मैच गंवाने के बाद आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में वापसी करना बेहद मुश्किल होता है। इस सत्र से हमें काफी कुछ सीखना होगा।’’

Roshni Khan
Published on: 5 May 2019 5:56 AM GMT
दूसरे हाफ में अच्छे प्रदर्शन के बाद नहीं लगता कि सत्र बुरा रहा: कोहली
X

बेंगलुरू: रायल चैलेंजर्स बेंगलोर का मौजूदा आईपीएल में प्रदर्शन निराशाजनक रहा लेकिन कप्तान विराट कोहली ने कहा कि टूर्नामेंट के दूसरे हाफ के प्रदर्शन ने उन्हें कुछ हद तक गर्व करने का मौका दिया।

ये भी देंखे:गुलाम मोहम्मद मीर की हत्या पर मोदी ने निंदा जताई

पहले छह मैच गंवाने के बाद आरसीबी की टीम ने अपने आठ में से पांच मैच जीते जबकि एक मैच बेनतीजा रहा जिससे टीम ने 11 अंक हासिल किए।

शनिवार को आरसीबी के सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हराने के बाद कोहली ने कहा, ‘‘अगर हम दूसरे हाफ पर ध्यान लगाएं तो हम पहले हाफ में भी इसी तरह का प्रदर्शन चाहते थे। अपने पहले छह मैच गंवाने के बाद आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में वापसी करना बेहद मुश्किल होता है। इस सत्र से हमें काफी कुछ सीखना होगा।’’

ये भी देंखे:जानिए कौन है केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाला, पत्नी ने कही ये बड़ी बात

उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों ने जिस तरह चीजों को बदला और हमने दूसरे हाफ में जिस तरह का क्रिकेट खेला उससे हम खुश हैं। हमारी मानसिकता सही रखने के लिए टीम प्रबंधन को काफी श्रेय जाता है।’’

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story