×

लेडी पहलवान गीता की शादी में आएंगे आमिर खान, सिक्युरिटी के होंगे खास इंतजाम

गीता की शादी 20 नवंबर को हरियाणा के भिवानी में होगी।घर में रस्मों रिवाज ज़ोरो पर है।इसी बीच गांव में दो घण्टे के लिए सबसे ख़ास मेहमान आमिर खान भी गीता की शादी में पहुचेंगे जिनके लिए तैयारियां अभी से ही शुरू हो गई है।

priyankajoshi
Published on: 19 Nov 2016 8:20 AM GMT
लेडी पहलवान गीता की शादी में आएंगे आमिर खान, सिक्युरिटी के होंगे खास इंतजाम
X

untitled-2

भिवानी : इंडिया का पहली ओलंपियन महिला पहलवान गीता फोगट की जल्द ही शादी होने वाली है। यूं तो हर किसी के लिए उसकी शादी बेहद ख़ास होती है, मगर गीता की ये शादी सिर्फ उनके लिए नहीं बल्कि सभी के लिए कुछ ख़ास होने वाली है। इस शादी में आएंगे बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान। आमिर खान ने कन्फर्म किया है कि वो 2 घण्टे के लिए गीता की शादी में जाएंगे।

आगे की स्लाइड में पढ़े पूरी खबर...

geeta

गीता कि शादी 20 नवंबर को हरियाणा के भिवानी में होगी। घर में रस्मों-रिवाज ज़ोरो पर है। इसी बीच गांव में दो घण्टे के लिए सबसे ख़ास मेहमान आमिर खान भी गीता की शादी में पहुचेंगे, जिनके लिए तैयारियां अभी से ही शुरू हो गई हैं।

आमिर की सिक्योरिटी व्यवस्था शुरू

-आमिर की सिक्योरिटी पटना और मुंबई की सिक्योरिटी एजेंसीज करेंगी।

-आमिर की सिक्योरिटी का ज़िम्मा मुंबई और पटना के पीजी ग्रुप जी 7 सिक्योरिटी एजेंसी को दिया गया है।

-शनिवार से ही शुरू हो गई हैं आमिर के सिक्योरिटी की तैयारियां

-एजेंसी के 10 अधिकारी शुक्रवार को ही भिवानी पहुंच गए हैं।

आगे की स्लाइड में पढ़ें आगे की खबर ...

untitled-1

20 नवम्बर को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुचेंगे आमिर

-आमिर खान 20 नवम्बर की सुबह करीब 10:30 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

-वहां से वो दंगल फिल्म की पूरी टीम के साथ चार्टर प्लेन से सीधा भिवानी पहुंचेंगे, जहां उनकी सुरक्षा के लिए पहले से ही सिक्योरिटी तैनात होगी।

-उसके बाद करीब 11 बजे आमिर अपनी टीम के साथ करीब 11 बजे भिवानी के बलाली गांव के लिए रवाना होंगे, जहां गीता की शादी है।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story